-गौतम नगर थाना इलाके में की कार्रवाई,स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी
भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार की देर रात गौतम नगर थाना इलाके में एक मकान दबिश दी। जहां से जुआ खेलते दस जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चालिस हजार रुपए की नकदी जब्त की गई है। खास बात यह है कि इस पूरी कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
-मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर मंगलवार की रात चौकसे नगर के मकान नंबर 108 में दबिश दी थी। जहां से जुआ खेलते दस आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान जहीर उद्दीन पिता वकील उद्दीन (48) निवासी ए-वन शादी हाल के पास नव बहार कालोनी बजरिया, सुनील कुमार पिता बालकिशन उम्र 60 वर्ष निवासी म.न 108 चौकसे नगर, अनीस खान पिता सईद खान (40) वर्ष निवासी म.न. 65 अब्बास नगर गांधी नगर, पवन खत्री पिता जनक राज खत्री(62) वर्ष निवासी म.न. 07 हमीदिया रोड़ शर्मा कॉलोनी, मुन्ना मियां पिता अब्दुल रहमान (60) वर्ष नि. कम्मू का बाग फुरकान का मकान ऐशबाग, जाकिर अली पिता रमजान अली उम्र 41 वर्ष नि. म.न. 33 नव बहार कालोनी स्टेशन रोड़ बजरिया, कमल सिंह साहू पिता हरप्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी शुभम मेडिकल के पास महामाई का बाग ऐशबाग, नवेद खान पिता अब्दुल कबीर उम्र 35 वर्ष निवासी यासीन महल पीर, मो. अबरार पिता निसार उम्र 40 वर्ष निवासी म.न. 07 रेजिमेंट रोड शाहजहांनाबाद, मो. इरशाद पिता मो. गफ्फार उम्र 35 वर्ष नि. चांदबड़ हिनोतिया कछियाना मरघट के पास के रूप में की गई है। आरोपी सार्वजनिक स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अवैध रूप से जुआं खेल रहे थे, जिनका कृत्य 3/4) जआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया गया। आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व (30,900) तीस हजार नौ सौ रुपए को जब्त किया गया है। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 86/23 का पंजीबद्ध कर आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी राजा पंजाबी की तलाश की जा रही है।
Bhopal crime branch arrested ten gamblers by raiding the house