जाल में फंसाने के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम फेसबुक पर लोन का विज्ञापन देता था।
भोपाल । फर्जी वेबसाइट बनाकर कर्ज दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित असली वेबसाइट की तरह दिखने वाली हुबहू फर्जी ऋण कंपनी बनाकर लोन देने का झांसा देकर ठगी करता था। पीडि़त की राशि आरोपी अपनी ही खाते में लेता था। चौंकाने वाली बात आरोपी अपने जाल में फंसाने के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम फेसबुक पर लोन का विज्ञापन देता था। उस पर अपने मोबाइल नंबर देता था। उस पर लोग फोन करते थे और फंस जाते थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक कल्पना नगर, रायसेन रोड निवासी 30 वर्षीय अश्विन बिल्लोरे निजी काम करते हैं। उनको पांच लाख रुपये के ऋण की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर देखा तो उन्हें एक रोकड़ा डाट ओआरजी नाम से वेबसाइट दिखी। उस पर पंजीयन कराने के बाद 12 बार अलग-अलग के ऋण प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर कुल एक लाख 64 हजार रुपये उन्होंने भर दिए।
बैंक खाते और मोबाइल नम्बर से पकड़ाया आरोपी:
उसके बाद ऋण दिया और न रकम वापस की। ठगी का अहसास होने पर पूरे मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर बैंक खाते और मोबाइल नंबर की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फाइल शुल्क के नाम पर डलवाता था पैसे:
श्रीगंगानगर राजस्थान राज्य का मूल निवासी आरोपी 33 वर्षीय मोहित स्वामी रोकड़ावाला वेबसाइट का संचालन करता था। आरोपित लोन फार्म रजिस्ट्रेशन, लोन प्रोसेसिंग के विभिन्न प्रकार के फाइल शुल्क के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था। आरोपी असली ऋण कंपनी की नाम से मिलती – जुलती वेबसाइट बनाकर लोगों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फंसा लेता था। उसके बाद उनसे टुकड़ों में ऋण प्रक्रिया की शुल्क लेता था और फिर मोबाइल बंद कर लेता है।