Home » मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगाने वाली छात्रा की मौत

मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगाने वाली छात्रा की मौत

भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मां की डांट से दुखी होकर फांसी लगाने वाली नवमी की छात्रा ने दो दिनों तक चले उपचार के बाद हमीदिया अस्पताल में दमतोड़ दिया। इधर, बिलखिरिया थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति ने जंगल में जाकर पेड़ से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है। एसआई कमल सिंह ने बताया कि ई-3 अरेरा कॉलोनी निवासी शिल्पी पाल पुत्री जगदीश पाल (15) कक्षा नवमी की छात्रा था।

गत 30 मार्च को मां ने नवरात्रि के भंडारे में न जाने की बात को लेकर उसे डांट दिया था। इसी बात से दुखी होकर उसने रात करीब साढ़े आठ बजे अपने घर के शेड में लगे लोहे के एंगल में साड़ी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली थी। इसी दौरान भंडारे से लौटी मां ने फांद काट कर उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां कल उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका की मां बंगलों में साफ-सफाई और पिता ड्राइबर का काम करते हैं। इधर, बिलखिरिया थाना के हेड कांस्टेबल सुदीप राजपूत ने बताया कि ग्राम अमझरा निवासी मोहन नाथ पुत्र मुंशीनाथ (52) मेहनत-मजदूरी करता था। वह कल सुबह नौ बजे अपने घर से जंगल में महुआ बिनने निकला था। करीब आधा घंटे बाद उसकी पत्नी भी महुआ बिनने जंगल में पहुंची तो देखा मोहन नाथ पेड़ से बंधे रस्सी के फंटे पर लटका हुआ है।

इसके बाद परिजनों ने उसे फंदे से काट कर घर पहुंचाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अब तक की जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप देगी।

Angered by mother’s scolding, girl student hanged herself to death.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd