Home » कमलनाथ के गढ़ छिंदवाडा़ में शाह का महाअभियान, बोले- कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया, भाजपा गरीबी हटा रही

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाडा़ में शाह का महाअभियान, बोले- कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया, भाजपा गरीबी हटा रही

भारतीय जनता पार्टी ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा कांग्रेस पार्टी से जीतने के लिए शनिवार को महाअभियान की शुरुआत कर दी है। भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाविजय उद्घोष जनसभा के जरिए छिंदवाड़ा जीतने के महाअभियान की शुरूआत की है। शाह ने यहां कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमलावर रहे। उन्होंने कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाए और पूछा की कमलनाथ ने 15 महीने में क्या किया। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ द्वारा प्रदेश की जनता से किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि एक भी वादे कांग्रेस सरकार ने पूरे नहीं किए। उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का भी जिक्र किया और सिंचाई परियोजनाओं में ठेकेदारों को एडवांस में पेमेंट देने सहित भ्रष्टाचार करने के आरोप भी लगाए। शाह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार करती है और कमलनाथ सिर्फ वादे करते हैं। विकास तो भाजपा सरकार ही करती है।

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, सोमवार को होगा खुलासा, मुख्यमंत्री चौहान सहित प्रहलाद, तोमर के नाम चर्चा में

जनता ने मौका दिया, लेकिन कुछ नहीं किया

छत्तीसगढ़ के बस्तर से शनिवार दोपहर छिंदवाड़ा पहुंचे अमित शाह ने जिले के पुलिस लाइन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने पिछले चुनाव में कमलनाथ को जनता ने एक मौका दे दिया था। लेकिन कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ 15 महीने में क्या किया, जनता हिसाब मांग रही है। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता से किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि एक भी वादा पूरा नहीं किया। अमित शाह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने जो मध्यप्रदेश छोड़कर गए थे, उसमें भी कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का काम किया है।

ये भी पढ़ें:  चलती ट्रेन से युवती का मोबाइल छीनकर भागा बदमाश
शिवराज सिंह चौहान ने आंचल कुंड में दादाजी धूनीवाले मंदिर के दर्शन किए।

कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया, भाजपा गरीबी हटा रही

अमित शाह ने छिंदवाड़ा महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया। गरीबी हटाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ गरीबों की जिंदगी बदलने का काम किया। उन्होंने देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके लगवाकर कोरोना से उनके जीवन को सुरक्षित करने का काम किया है।

इससे पहले मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आदिवासी परंपरा के साथ स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करने के बाद अमित शाह ने आदिवासी समाज के आस्था के केंद्र आंचलकुंड दादा दरबार पहुंचे और आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से आशीर्वाद लिया और सम्मानित किया है।  शाह का दौरा ही आंचलकुंड दादा दरबार से शुरू होना था, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण पहले सभा को संबोधित किया, फिर दरबार पहुंचे।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd