गोविंदपुरा: सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
भोपाल। राजधानी में रंजिश के चलते गाडियों में आग लगाना प्रचलन सा बनता जा रहा है। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भोपाल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, जिनमें पुरानी रंजिश के चलते गाडिय़ों में आग लगाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। गोविंदपुरा इलाके में रविवार-सोमवार देर रात एक महिला बैंककर्मी की दो गाडिय़ों में उसके कथित मंगेतर ने आग लगा दी और फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। टीआई लोकेंद्र सिंह के मुताबिक भारती निकेतन में रहने वाली शुभ्रा अग्रवाल एक निजी बैंक में काम करती है। कुछ समय पहले ग्वालियर निवासी कुशवंत नामक युवक से उसकी शादी की बातचीत पक्की हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद से दोनों परिवार के बीच रंजिश चल रही थी। रविवार-सोमवार रात शुभ्रा अग्रवाल के घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी और एक बाइक में किसी बदमाश ने आग लगा दी थी, आग की लपटें देखते हुए आसपास के लोग नींद से उठ गए और उन्होंने आग बुझाई। युवती का कहना है कि उसके कथित मंगेतर ने गाडियों में आग लगाई है। इसलिए पुलिस युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिससे की आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।