भोपाल। बैरागढ़ स्थित संत हिरदाराम शापिंग काम्पलेक्स में दस दिन पहले हुई एक सेल्समैन की हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। कई शहरों में फरारी काटने के बाद वह रिश्तेदार के पास गुजरात पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। हत्या का कारण ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने की बात को लेकर विवाद होना बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम बूढ़ाखेड़ा बैरागढ़ निवासी अंकित सिंह राजपूत शापिंग काम्पलेक्स स्थित एक दुकान पर सेल्समैन का काम करता था।
यहीं पर स्थित दूसरी दुकान पर भरत प्रियानी नामक युवक सेल्समैन था। बीती 24 दिसंबर को भरत की दुकान पर एक ग्राहक लहंगा देख रहा था, तभी अंकित ने उसे अपनी दुकान पर बुला लिया था। इसको लेकर दोनों कर्मचारियों के बीच दोपहर करीब दो बजे विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर भरत ने धागा काटने वाले कटर से अंकित के सीने पर वार कर दिया था। गंभीर रूप से घायल अंकित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में भरत प्रियानी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीम लगाई गई थी। दस दिनों की लगातार मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी को गुजरात के नण्याद से पकड़ लिया गया। इसके पहले वह अजमेर समेत अन्य स्थानों पर फरारी काट रहा था। पुलिस तकनीकी आधार पर लगातार उसका पीछा कर रही थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।