दोस्त ने उधार पैसे नहीं लौटाने से परेशान था युवक
भोपाल। खरगोन से अपने भाई के घर आए युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने बताया है कि उसने अपने दोस्त को पैसे उधार दिए थे लेकिन वह पैसे वापस नहीं कर रहा है। इसी बात से परेशान होकर युवक ने खुदकुशी कर ली। इधर पिपलानी इलाके में एक महिला की हार्ट अटैक आने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने दोनोंं ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शाहजहांनबाद पुलिस के अनुसार किशोर आर्य पुत्र महेश आर्य (26) मूलत: खरगौन का रहने वाला था। उसका बड़ा भाई शाहजहांनाबाद इलाके की मदर इंडिया कॉलोनी में रहता है।
पिता की मौत होने के बाद किशोर को खरगोन के तहसील ऑफिस में अनुकंपा पर प्यून की नौकरी मिली थी। पिछले दिनों वह अपने भाई के घर मदर इंडिया कॉलोनी आया था। मंगलवार को उसने भाई के घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें लिखा हुआ है कि पिताजी की मौत के बाद मिले पैसों में से 52 हजार रुपए उसने दिए थे। दोस्त ने कहा था कि वह जल्द ही लौटा देगा। बार-बार मांगने के बाद भी उसने पैसे नहीं दिए।
दोस्त ने यह भी का था कि जब वह भोपाल जाएगा तब वह पैसे दे देगा। भोपाल आते समय किशोर ने फिर अपने दोस्त से पैसे मांगे लेकिन उसने फिर टालमटोली करते हुए पैसे नहीं दिए। इसी बात से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
महिला की हार्ट-अटैक से मौत
पिपलानी इलाके में महिला की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। पिपलानी पुलिस ने बताया कि 44 वर्षीय रंगोली कटारे सोनागिरी में रहती थीं। उनकी शादी नहीं हुई थी। वह अपने माता-पिता तथा भाई के साथ रहती थीं। सोमवार की रात रंगोली के सीने में दर्द हो रहा था तो उसके भाई ने ईनो घोल दे दिया। इसके बाद भी जब तबियत बिगड़ती ही गई तो परिजन उसे लेकर आराधना क्लीनिक में लेकर गया। यहां पर एम्स अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई। वे एम्स ले जा रहे थे तभी रास्ते में रंगोली की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।