भोपाल। छोला मंदिर पुलिस ने एक व्यवसायी की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने एक बोलेरो जीप और दो ट्रैक्टर किराए के बहाने लिए थे, लेकिन न तो किराया दिया और न ही वाहन लौटाए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबक चांदबाड़ी छोला मंदिर निवासी राकेश नरवरिया बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई का काम करते हैं। पिछले साल उनकी मुलाकात शमशाबाद जिला विदिशा निवासी धर्मेंद्र यादव से हुई थी।
धर्मेंद्र ने मई 2023 में राकेश की बोलेरो जीप और एक ट्रैक्टर 15-15 हजार रुपये प्रतिमाह के किराए पर लिया था। इसके साथ ही मोहन शर्मा से भी एक ट्रैक्टर बीस हजार रुपये प्रतिमाह के किराए पर लिया था। दोनों लोगों को उसने एक महीने का एडवांस किराया दिया था। उसके बाद से धर्मेंद्र ने दोनों लोगों को न तो कोई किराया दिया और न ही वाहन लौटाए।
परेशान होकर राकेश ने थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने धर्मेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।