भोपाल। सूखीसेवनिया इलाके में कल दोपहर गाड़ियों की आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आकाश पासवान पुत्र सुरेश पटेल (21) छोला में रहता है। जबकि साधना गौर पति सत्यपाल गौर (62) विजय नगर इंदौर में रहती हैं। कल दोपहर आकाश अपने दोस्त के साथ कार से भोपाल की ओर आ रहा था। वही साधना गौर अपने बेटे के साथ दूसरी कार से इंदौर की जा रही थी। इसी बीच अल्टो की कार का टायर फट गया और वह रोंग साइड से आते हुए महिला की कार से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि आकाश और साधना गौर की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों के शव बरामद कर उन्हें पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।