184
भोपाल। पुलिस महकमे में बीते दिनों हुए 673 निरीक्षको के तबादले हुए है। अब 28 जुलाई तक इन पुलिस निरीक्षको को रिलीव नहीं दिया जाएगा। स्थानांतरित हुए निरीक्षको को मोहर्रम के बाद ही रिलीव मिलेगा। प्रदेश में मोहर्रम के लिए तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के चलते इनको रोका गया है। 28 जुलाई के बाद यह निरीक्षक नवीन पदस्थापना वाले जिलों में, जिले के एसपी को रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद ही इन्हें नवीन प्रभार, जो एसपी तय करेंगे, मिल पायेंगे।
673 Inspectors of MP Police transferred, will be relieved only after July 28