Home » 5वां हेलिकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन आज खजुराहो में

5वां हेलिकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन आज खजुराहो में

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

भोपाल। छतरपुर जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल खजुराहो में कल मंगलवार 25 जुलाई को पांचवां हेलिकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसाद विष्णुदत्त शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का विषय ‘अंतिम मील तक पहुंचना हेलिकॉप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटीÓ है। कार्यक्रम के प्रारूप में उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र भी होगा।

ग्रामीण क्षेत्र में शहरी कनेक्टिविटी पर जोर

सभी उद्योग हितधारकों और नीति निर्माताओं के लिए भारतीय हेलिकॉप्टर और लघु विमान उद्योग के विकास की कहानी पर चर्चा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान किया जाए। सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों में उड़ान योजना का विस्तार बढ़ाने और देश की ग्रामीण से शहरी कनेक्टिविटी के प्रसार पर जोर। वर्तमान व संभावित पर्यटन हॉटस्पॉट वाले स्थलों पर हेलिकॉप्टर और लघु विमान की कनेक्टिविटी को निर्बाध सेवाएं प्रदान करके बढ़ावा देना है।

हेलिकॉप्टर और लघु विमान भारत के परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नागरिक हेलिकॉप्टर विशेषत: दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर पहुंच में योगदान करते हैं, पर्यटन के लिए जबरदस्त संभावनाएं प्रदान करते हैं, जिससे यात्रियों को अद्वितीय तरीकों से सुंदर परिदृश्य और सांस्कृतिक स्थलों का अनुभव प्राप्त होता है।

हेलिकॉप्टर सेवा की अन्य भूमिकाओं में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और बाढ़ के दौरान आपदा प्रबंधन, बचाव अभियान आदि शामिल हैं।

5th Helicopter and Small Aircraft Summit today in Khajuraho.

Aviacion minister newsAviation shikhar sammelan newskhajuraho newsVD sharma news

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd