Home » 19 निरीक्षकों को मानसेवी डीएसपी बनाया गया

19 निरीक्षकों को मानसेवी डीएसपी बनाया गया

भोपाल। प्रदेश सरकार ने 19 निरीक्षकों को मानसेवी डीएसपी बनाया गया है। सोमवार को इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने पुलिस रेगुलेशन के नियम-45 अंतर्गत निरीक्षकों को मानसेवी डीएसपी बनाया गया है। आदेश के अनुसार संबंधित निरीक्षकों/ समकक्ष संवर्ग के अधिकारियों को वेतन एवं भत्ते निरीक्षक पद के अनुसार ही मिलेंगे, लेकिन वह उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) का गणवेश पहन सकेंगे। जिन निरीक्षकों को डीएसपी बनाया गया है उनमें से आधा दर्जन 31 जुलाई, बाकी इसी वर्ष के अगस्त और सितंबर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। निरीक्षक गोपाल सिंह चौहान, राम सेवक दिवाकर, जंगबहादुर राय, राधेश्याम रैगर, भंवर सिंह बसुनिया, मदनलाल बर्मन, पहाड़ सिंह, तरसियुश खलको, उलियम किरकिट्टा, अंतर सिंह जादौन, प्रेमनारायण सराहिया, शिव कुमार गोयल, जगदीश प्रसाद भटेले, अवधेश कुमार सिंह, जाकिर हुसैन, जीके अरेरा, आरके श्रीवास्तव, केवलराम गोले, आरएस कौरव शामिल हैं।

19 inspectors were made Mansevi DSP

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd