सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक
भोपाल। बैरागढ़ इलाके में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई। इस हादसे में 11 साल के एक बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक राजवीर नट पुत्र राजू नट (11) न्यू अम्बेडकर बस्ती, गांधी नगर में रहता था और पन्नी बीनने का काम करता था। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। शनिवार दोपहर को वह मोहल्ले में रहने वाले संजय मराठी (18) के साथ उसकी स्पोर्ट्स बाइक आर-15 पर निकला था। दोपहर करीब तीन बजे दोनों लड़के सीटीओ बैरागढ़ से दाता कालोनी की तरफ जा रहे थे। बाइक संजय चला रहा था। इसी बीच अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई। बाइक के टकराते ही पीछे बैठा राजवीर हवा में उछला और खंभे से टकराने के बाद दूर जा गिरा, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस हादसे में संजय को भी गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायल को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि घटना के समय राजवीर के माता-पिता काम पर गए थे। उन्हें पता नहीं कि राजवीर किसके साथ और कब निकला था। घटना के बाद परिचितों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे थे।