मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 6 हजार गरीबों को नि:शुल्क प्लाट वितरित करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सीधी के इस गांव में जनसमुद्र उमड़ा हुआ है, विशेषकर मेरी हजारों लाडली बहना यहां पर आई हैं, उन सब का मैं धन्यवाद करता हूं। मैं अपनी बहनों की जिंदगी बदलने के अभियान पर निकला हूं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के रूप में एक सामाजिक क्रान्ति हो रही है। मैं सीधी जिले की जनता का अभिनंदन करना चाहता हूं कि यहां पर बेटा-बेटी में फर्क नहीं किया जाता। पहली बार जब मैं मुख्यमंत्री बना तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनाकर तय किया कि सभी गरीब बेटियों की शादी मामा करवाएगा, ताकि शादी का बोझ गरीब पर न आए। आज 44 लाख 50 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां प्रदेश की धरती पर हैं। हमने कानून बनाया कि स्थानीय निकाय की आधी सीटों पर सिर्फ बहनें चुनाव लड़ सकेंगी। आज बहनें को अगर चुनाव में रिजर्वेशन नहीं मिलता तो क्या बहनें चुनाव लड़ पातीं, आज बहनें राज चला रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को घर देते हैं और उसमें भी घर पति और पत्नी दोनों के नाम किया। इसके अलावा प्रदेश में अगर बहन के नाम पर संपत्ति खरीदेंगे तो एक प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी लगेगी।
अपने घर की सरकार है
मुख्यमंत्री ने समारोह में कहा कि ये अपने परिवार की सरकार है। कांग्रेस के जमाने में पैसे का दुरुपयोग होता था, हम इस पैसे से आपकी जिंदगी बदलने का काम कर रहे हैं। गोपद नदी से सिंचाई की व्यवस्था करने का आज भूमिपूजन हुआ है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमने तय किया है कि भविष्य में किसी गांव में हैंडपम्प की जरूरत नहीं होगी, पाइपलाइन बिछाकर और नल लगाकर पानी पहुंचाने का काम करेंगे। मड़वास को तहसील बना दिया जाएगा। इसके अलावा मड़वास में कॉलेज भी खोला जाएगा। मड़वास चौकी को पुलिस थाने में बदल दिया जाएगा।