Home » मध्यप्रदेश को लेकर विदेशी पर्यटकों में है उत्साह

मध्यप्रदेश को लेकर विदेशी पर्यटकों में है उत्साह

प्रदेश में पर्य़टन को बढ़ावा देने को लेकर एक मजबूत नेटवर्क विकसित करने पर दिया जोर
भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से इंडियन एसोसिएश ऑफ टूर ऑपरेटर्स द्वारा बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार (मिंटो हॉल) में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति और पर्यटन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बैठक में दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, राजस्थान और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह जैसे राज्यों से आए 14 सदस्यों के साथ प्रदेश के ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स और होटल व्यवसायियों आदि हितधारकों ने भाग लिया। इनबाउंड टूर ऑपरेटर विशेषज्ञों की एक संस्था है जिसके सदस्य भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त,अनुमोदित हैं। बैठक में प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक-मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक-मप्र पर्यटन विकास निगम कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर प्रबंध संचालक- मप्र टूरिज्म बोर्ड विवेक श्रोत्रिय, आईएटिओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मेहरा, राष्ट्रीय सचिव संजय राजदान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि गोसाईं, मप्र एवं छत्तीसगढ़ चैप्टर के नवनियुक्त अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, एवं टूरिज्म बोर्ड के उपसंचालक युवराज पडोले प्रमुख रूप से मौजूद थे।

विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रयास
प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने मध्यप्रदेश में इनबाउंड टूरिज्म की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, मध्यप्रदेश में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सबकुछ है। यहां यूनेस्को विश्व धरोहरें हैं, प्राकृतिक सौंदर्य भरपूर है, आध्यात्मिक और पुरातात्विक महत्व के स्थल भी हैं। पर्यटन गंतव्यों के प्रचार के उद्देश्य से विदेशों में टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स से मिलने पर पता चलता है कि विदेशियों में प्रदेश के गंतव्यों को लेकर उत्साह और जागरूकता है। पिछले 20 वर्ष भारत में पर्यटन के विकास के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं और एयरलाइंस, टूर ऑपरेटर और होटल व्यवसायियों के संयुक्त प्रयास प्रदेश में इनबाउंड पर्यटन को बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं। मध्य प्रदेश को राज्य के भीतर एक मजबूत व्यापार प्रणाली स्थापित करने की आवश्यकता है जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की हर जरूरतों को पूरा कर सके।

पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास
आईएटीओ के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने इस सम्मेलन को सहयोग देने के लिए टूरिज्म बोर्ड का आभार व्यक्त किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि आईएटीओ विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय शीर्ष निकाय के रूप में काम करता है, जिसमें लगभग 90% विदेशी पर्यटक चैनल के माध्यम से आते हैं। पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए एक नया पसंदीदा स्थल बन गया है। मेहरा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एमपी का खजुराहो, विदेशी पर्यटकों के लिए एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में कार्य करता है और एयरलाइंस अधिकारियों से खजुराहो के साथ एक नेटवर्क स्थापित करने का अनुरोध किया। कार्यशाला के बाद, एक पैनल चर्चा आयोजित की गई जहां हितधारकों ने एमपी में इनबाउंड पर्यटन की संभावनाओं और चुनौतियों विषय पर चर्चा की।

Foreign tourists are enthusiastic about Madhya Pradesh

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd