भोपाल: महाशिवरात्रि के अवसर पर दिव्यजीवन संस्था एवं क्लोथ्स बॉक्स फाउंडेशन द्वारा हमीदिया सरकारी अस्पताल मे भर्ती बच्चों को जूते वितरित किए गए| डॉ. दिव्या भरतरे एवं डॉ. संस्कार सोनी ने बताया कि मरीजों में भगवान बसता है और अगर छोटे-छोटे ऐसे बच्चे जो लंबे समय से किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित हो और उनको उपहार देकर उनके चेहरे पर खुशी का एक कारण बना जाए तो इससे बड़ा धर्म कुछ नहीं होता है | ऐसे बच्चे बाहर की दुनिया से कुछ समय के लिए अनभिज्ञ हो जाते हैं| जूता वितरण अभियान में दिव्यजीवन संस्था डॉ. जेनब अंजुम एवं डॉ. आनंद कुमार उपस्थित थे|