176
- यूटा के रहने वाले आरोपी को राष्ट्रपति बाइडन के राज्य में पहुंचने से पहले ही मारा
- जो बाइडन बुधवार को न्यू मेक्सिको गए थे और बाद में उनका यूटा आने का कार्यक्रम था
- रॉबर्टसन ने सितंबर 2022 में फेसबुक पर भी लिखी थी एक पोस्ट
प्रोवो (अमेरिका). अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को संघीय जांच ब्यूरो के एजेंट ने बुधवार को मार गिराया. प्राधिकारियों ने बताया कि यूटा के रहने वाले आरोपी को राष्ट्रपति बाइडन के राज्य में पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया. जो बाइडन पश्चिमी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं. वह बुधवार को न्यू मेक्सिको गए थे और बाद में उनका यूटा आने का कार्यक्रम था. एफबीआई ने एक बयान में बताया कि विशेष एजेंट सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में स्थित प्रोवो में क्रैग डिलीयु रॉबर्टसन के घर पर वारंट लेकर पहुंचे थे तभी सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी हुई. सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के वक्त रॉबर्टसन हथियारबंद था. रॉबर्टसन ने सोमवार को एक पोस्ट किया था कि उसने सुना है कि बाइडन यूटा आ रहे हैं और वह (आरोपी) छलावरण (कैमोफ्लेग सूट) निकालने और ‘एम24 स्नाइपर राइफल से धूल हटाने’ की तैयारी कर रहा है.