वॉशिंगटन: आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के हमलों के बाद भारतीय अमेरिकी इजराइल के पक्ष में उतर आए हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दो उम्मीदवारों निक्की हेली और विवेक रामास्वामी समेत भारतीय मूल के अमेरिकियों ने कहा कि हम इस्राइल के साथ हैं।
गौरतलब है, आतंकी संगठन हमास ने गाजा से अचानक इजराइली शहरों पर ताबड़तोड़ रॉकेट दाग दिए थे। यही नहीं, हमास के बंदूकधारी इजराइली शहरों में भी घुस गए और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर हमले किए। कई इजराइली सैनिकों को बंधक भी बना लिया। इस पर इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के प्रमुख बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए कई जवाबी हवाई हमले किए। संघर्ष में अभी तक कुल एक हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
हमलों को नजरअंदाज नहीं कर सकते: भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन उम्मीदवार रामास्वामी ने कहा कि अमेरिका को इजराइल पर हुए हमले से सबक सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हमले से समझा जा सकता है कि अमेरिका अपनी सीमाओं की रक्षा को लेकर एक दम निश्चिंत नहीं रह सकता है। रामास्वामी ने कहा, अगर हमला अचानक से इस्राइल में हो सकता है तो यहां भी हो सकता है। हमारी सीमा पर भी हमले होने के लिए थोड़े थोड़े रास्ते खुले हुए हैं। दक्षिणी सीमा की हालत तो बिल्कुल खराब है। मैंने कल उत्तरी सीमा का दौरा किया, जहां सुरक्षा मजबूत नहीं है। यहां आक्रमण हो सकता है। रामास्वामी ने कहा, हम इन हमलों को नजरअंदाज नहीं कर सकते।