पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी करने पहुची पुलिस औऱ पीटीआई समर्थकों में झड़प 24 घंटे बाद भी जारी रही। लेकिन अब इमरान खान के लिए राहत भरी खबर है, लाहौर हाईकोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ज़मान पार्क में पुलिस अभियान को तुरंत प्रभाव से रोकने का आदेश दे दिया है। हालाकि ये आदेश कल तक यानी 16 मार्च तक के लिए ही मान्य है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले आदेश तक कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से इलाके की घेराबंदी जारी रहेगी।

दरअसल पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ महिला जज को धमकाने के मामले में इस्लामाबाद की एक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके तुरंत बाद सोमवार को ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई थी। इस्लामाबाद पुलिस और रेंजर्स कमांडो मंगलवार की शाम एक बार फिर इमरान खान के लाहौर वाले घर पहुंचे। बता दें कि इस्लामाबाद के अतिरिक्त सेशन कोर्ट में कहा गया कि इमरान खान को 18 मार्च तक अदालत में पेश करने का आदेश दिया है।
इनके खिलाफ चल रहे कई केस
पिछले एक महीने से इमरान के खिलाफ अलग अलग अदाललतों में कई केस चल रहें हैं। जहां लगभग सभी अदालतों ने उन्हें पेश होने के आदेश