पेरिस। फ्रांस इन दिनों खटमलों के आतंक से जूझ रहा है। फ्रांस में हर जगह खटमलों की संख्या बढ़ रही है। खासकर फ्रांस के पेरिस और मार्सेले शहर इस समस्या से ज्यादा जूझ रहे हैं। इससे लोगों में एक तरह की घबराहट है। फ्रांस में करीब 10 महीने पहले खटमलों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता शुरू हुई थी। अगले साल पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है तो इसे लेकर फ्रांस की सरकार चिंतित है।
फ्रांस में इस साल गर्मी के मौसम में फ्रांस के होटल्स और अन्य पर्यटक स्थलों पर खटमल पाए गए थे। धीरे धीरे इन खटमलों ने फ्रांस के शहरों में हर जगह फैलना शुरू कर दिया है। अब सिनेमा हॉल, ट्रेनें-बसों और घरों में खटमल दाखिल हो गए हैं। खटमल-मच्छरों का खात्मा करने वाली कंपनियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं और कहा है कि वह काबू नहीं कर पा रहे हैं। ओलंपिक के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक पेरिस आएंगे तो उसे देखते हुए फ्रांस की सरकार चिंतित है।