पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है। उन्होने भारतीय विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को भी भारत की तरह रूस से सस्ता कच्चा तेल लेने का प्रयास करना चाहिए। इसके बाद उन्होने सत्ता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिये मेरी सरकार गिराने के बाद वर्तमान सरकार ऐसा करने में सक्षम नहीं है।
इमरान खान का दावा रूस से सस्ता कच्चा तेल आयात करने का बना था प्लान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि हम भारत की तरह रूस से सस्ता कच्चा तेल आयात करना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। उन्होने दावा किया है कि मेरी सरकार को साजिश से गिरा दिया गया लेकिन उसके पहले मैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिला था और उनसे इस विषय में बात भी की थी।
शहबाज शरीफ सरकार के विरुद्ध एक श्वेतपत्र किया जारी
इमरान खान ने सोमवार को आरोप लगाया कि पिछले साल खाड़ी देश के एक शासक ने चेतावनी दी थी कि उनकी सरकार गिराने के लिए तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा षडयंत्र कर रहे थे। आपको बता दें कि पीटीआइ ने शहबाज शरीफ सरकार के विरुद्ध एक श्वेतपत्र जारी कर दिया है, जिसमें अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के साथ संविधान को भी ताक पर रखने का आरोप लगाया गया है।