ग्वालियर की एक नामचीन टाउनशिप में रहने वाली साढ़े पांच साल की परिजा खान ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होने सबसे कम उम्र में दुनिया के सबसे अधिक देश घूमने का रिकार्ड बनाया है। उनका इंडिया बुक आफ रिकार्ड में शामिल हो गया है। परिजा ने अब तक दुनिया के 44 देशों के 110 शहरों की सैर की है।
इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ नाम
गौरतलब है कि परिजा खान के पिता कैप्टन शाहिद रजा खान मर्चेंट नेवी में हैं। क्योंकि परिवार में वो, उनकी पत्नी और बूढे माता पिता के अलावा के नन्हीं बच्ची हैं इसलिए वे पत्नी सायमा और बेटी परिजा को अपनी ड्यूटी के दौरान साथ रखते थे। यही कारण है कि परिजा ने दुनिया के 44 देशों के 110 शहरों की यात्रा की। इसके अलावा परिजा ने 21 महीनों की समुद्री यात्रा में सात महासागरों अटलांटिक महासागर, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, भूमध्य सागर, ताइवान सागर, पीला सागर एवं पनामा नहर को भी घूमा है। इन्हीं सब के चलते परिजा को पिछले माह की इंडिया बुक आफ रिकार्ड ने एप्रीशिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
आइए जानते हैं यात्रा का कारण :
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजा ने महज साढ़े पांच साल की उम्र में 44 देशों की यात्रा की, क्योंकि उसका परिवार काफी छोटा है और उनके दादा व दादी काफी वृद्ध हैं। उसके पिता मर्चेंट नेवी में होने के कारण पत्नी व उसे अपने साथ रखना पड़ा। इस दौरान जहां जहां परिजा के पिता गए उन देशों में उसकी यात्रा हो गई।
अब लगेगी यात्रा पर रोक :
चूंकि परिजा लगभग छह साल की होने वाली है। अब उसके स्कूल में प्रवेश होगा। स्कूल में प्रवेश लेने के बाद परिजा की यात्रा का दौर थम जाएगा। स्कूल में प्रवेश के बाद ऐसी सम्भावनाएं हैं कि उसके पिता उसे अपने साथ शिप पर नहीं रख सकते, इसलिए अब उसके यात्रा में रोंक लगेगी।