122
- कनाडा के जंगल की आग का धुआं अमेरिका के पूर्वी तट तक फैलने लगा है।
- करोड़ों लोग खतरनाक हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
न्यूयॉर्क । कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग का असर अमेरिका तक देखने को मिल रहा है। जंगल की आग का धुआं अमेरिका के पूर्वी तट और मिडवेस्ट में बुधवार को फैल गया, जिससे दोनों देशों की राजधानियां खराब धुंध में घिर गईं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि देश आज तक के इतिहास में अपने “सबसे खराब जंगल की आग” से गुजर रहा है। इस बीच उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फोन पर बात कर सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। कैनेडियन नेशनल फायर डेटाबेस के अनुसार, कनाडा के जंगलों के 3.8 मिलियन हेक्टेयर से अधिक में आग लगी है जो न्यू जर्सी के आकार का लगभग दोगुना है।