185
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
- गैस पाइप पाइप लाइन में विस्फोट के चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जोहानेसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी। दरअसल यहां जमीन के अंदर हुए के तेज विस्फोट में सड़क पूरी तरह से तबाह हो गई और वहां गड्ढा हो गया। धमाके के दौरान सड़क पर चल रहीं गाड़ियां धमाके के साथ ही हवा में उड़ गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। माना जा रहा है गैस पाइप पाइप लाइन में विस्फोट के चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 48 लोग घायल हुए हैं।
गैस सप्लायर ने गैस लीक से धमाके की बात से किया इनकार
घटना जोहान्सबर्ग के ब्री स्ट्रीट इलाके का है। हादसे में कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। धमाके की असल वजह अभी पता नहीं चल पाई है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि जमीन के अंदर से जा रहीं गैस पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के चलते यह विस्फोट हुआ होगा। फिलहाल घटना की जांच चल रही है। वहीं स्थानीय गैस सप्लायर ने ये माना है कि एक गैस पाइप लाइन में छोटा से लीक है लेकिन सप्लायर ने धमाके की वजह इस लीक को मानने से इनकार कर दिया। हादसे के बाद प्रशासन ने लोगों को प्रभावित इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। प्रभावित इलाके की बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर जांच की जा रही है।