- पाकिस्तान में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना के छावनी क्षेत्र में सोमवार तड़के हुए हमले
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना के छावनी क्षेत्र में सोमवार तड़के हुए हमले में कम से कम 8 सुरक्षा कर्मी और 9 नागरिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना प्रांत के बन्नू जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4.45 बजे हुई। जहां एक आत्मघाती हमलावर ने छावनी के एक गेट पर सेना के तेल टर्मिनल के वाहन को टक्कर मार दी जबकि उसके 3 से 4 साथी हथगोले फैंककर क्षेत्र में घुसने में सफल रहे। सूत्रों ने बताया कि हमलावरों में से एक को सुरक्षा अधिकारियों ने मार गिराया है जबकि क्षेत्र में तलाशी और निकासी अभियान जारी है। आस-पास के घरों के टूटे शीशे से एक पुलिस अधिकारी समेत नागरिक घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया। सूत्रों ने कहा, ‘घायल सैनिकों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन उनमें से एक अधिकारी समेत 8 को जिले के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।