57
- कनाडा में फायरिंग में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत होने की खबर है।
कनाडा । कनाडा के उत्तरी ओंटारियो में फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, मरने वालों में 3 बच्चे और एक शूटर बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य व्यक्ति का शव भी मिला है। वारदात मंगलवार रात करीब 10:30 बजे अंजाम दी गई। पुलिस के अनुसार, उन्होंने टेंक्रेड स्ट्रीट के 200 ब्लॉक में फायरिंग की मिली। मौके पर पहुंची पुलि को 41 वर्षीय व्यक्ति का शव मौके से मिला, जिसे गोली लगी थी। 10 मिनट बाद फिर फायरिंग होने की खबर मिली। मौके पर जाकर देखा तो 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। साथ ही 6 वर्षीय, 7 वर्षीय, 12 वर्षीय बच्चे की भी लाशें मिलीं। चारों को गोलियां लगी थीं। पांचों शव 2 अलग-अलग घरों में मिले। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि पांचों मौतें एक दूसरे के जुड़ी हुई हैं और मरने वाले जानकार या रिश्तेदार हैं। फायरिंग आपसी विवाद में की गई। अभी जांच चल रही है। मृतकों के रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि पिछले महीने ओटावा शहर में एक शादी के रिसेप्शन में भी गोलीबारी हुई थी। इस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई थी। 6 अन्य लोग घायल हो गए थे। पीड़ित ओटावा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हंट क्लब रोड पर गिब्फोर्ड ड्राइव के 2900 ब्लॉक पर इन्फिनिटी कन्वेंशन सेंटर में एक शादी के रिसेप्शन में एन्जॉय कर रहे थे कि अचानक गोलियां चलने लगीं। इससे रिसेप्शन में भगदड़ मच गई थी।