न्यूजीलैंड । पिछले कुछ दिनों से प्रशांत महासागर में बसे न्यूजीलैंड लगातार भूकंप के झटकों का सामना कर रहा है। इस क्रम में यहां शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। इसमें अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप की वजह से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। न्यूजीलैंड की आपातकालीन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में भूकंप के कई शक्तिशाली झटके महसूस किए गए थे। यह जानकारी अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने दी। बता दें कि भूकंप के बाद सुनामी को लेकर किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है। भूकंप के इन झटकों का केंद्र गिसबोर्न सिटी के 181 किमी उत्तरपूर्व में था। पिछले दिनों यहां आए चार भीषण भूकंप के झटकों के लिए रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 7.3, 7.4, 8.1 और 6.5 मापी गई। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई जिससे लोग दहशत में आ गए और तटीय इलाकों में बसे लोग घर छोड़कर ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंच गए। सुनामी की इस चेतावनी को पूरे प्रशांत महासागर इलाके में जारी किया गया था जिसमें हवाई भी शामिल था। हवाई न्यूजीलैंड से 7500 किमी दूर है। ऑस्ट्रेलिया के नॉरफॉल्क द्वीप समूह पर समुद्र की दो फुट ऊंची लहरें देखी गईं। अधिकारियों ने यहां के निवासियों को बताया कि उत्तरी आइलैंड के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुनामी के खतरे की आशंका के कारण सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह देश के तोकोमारु तट पर समुद्र में तेज लहरें भी देखी गईं। इससे पहले अधिकारियों ने भूकंप के तीन झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की थी और स्थानीय लोगों से कहा था कि वे घर छोड़कर ऊंचाई वाली जगहों पर चले जाएं।