पडोसी देश चीन में एक और वायरस प्रवेश हो गया है। कोरोना और H2N2 के बाद अब H3N8 बर्ल्ड फ्लू से एक महिला की मौत हो गई है। इस मौत पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि इस वायरस से दुनिया में पहली इंसानी मौत हुई है। लेकिन इस वायरस का लोगों के बीच प्रसार नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग में 56 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है।
अब तक इस साल दो लोग संक्रमित
डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस की जानकारी देते हुए कहा कि इस वायरस से अब तक इसके मौत के अलावा दो और लोग संक्रमित हैं। इसके पहले पिछले वर्ष इसके दो मामले सामने आए थे।
संपर्क में आए लोगों में नही पहुंचा वायरस
महिला के संपर्क में आए लोगों में अभी तक इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस का बचाव करते हुए कहा कि चीन में बर्ड फ्लू से संक्रमितों की संख्या आम है। क्यों कि यहां पॉल्ट्री और जंगली पक्षियों में यह वायरस लगातार फैलते रहते हैं।
चीन के अलावा बाकी दुनिया अछूती
आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि महिला वेट बाजार गई थी इसके रिपोर्ट पॉजिटिव मिले थे। हालांकि, बाकियों के संक्रमण की कोई खबर अभी तक नहीं है।
संगठन ने आगे कहा कि पक्षियों में इस वायरस का प्रसार कॉमन है लेकिन इंसानों में इसका प्रसार अमूमन नहीं होता है। आमतौर पर इंसानों से इंसान में इस वायरस का प्रसार नहीं होता हुआ नही दिखा है, वहीं चीन के अलावा बाकी दुनिया में भी इससे संक्रमितों की संख्या न के बराबर है।