देश भर में इन दिनों मानसून की वजह से वातावरण में नमी छाई हुई है। जिस वजह से कई लोगों को त्वचा से सम्बन्धी समस्या हो जाती है। बारिश के मौसम में लगभग लोगों को खुजली तथा अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मौसम में नमी के कारण जीवाणु सक्रिय हो जाते हैं, जिस वजह से कील-मुंहासे, स्किन एलर्जी और बालों के झड़ने की समस्या होने लगती है।
दरअसल, इस मानसून मौसम में तैलीय खाना खाने से ऑयली स्किन वालों को अधिक समस्या होने लगती है। जिस वजह से त्वचा पर कील-मुंहासे तथा खुजली जैसे परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए ऑफिस में हों या घर पर, दिन भर में तीन से चार बार चेहरा पानी से धोएं। इसके अलावा केमिकल युक्त साबुन या फेशवॉश की बजाय हर्बल उत्पाद का इस्तेमाल करें।
वहीं इन दिनों देश के लगभग सभी राज्यों में बरसात के मौसम चालू है। ऐसे में बहुत बार कपड़े गीले हो जाते हैं, इसके साथ ही कीड़े हवा में कुछ प्रकार के ऐसे रसायन छोड़ते हैं, जिससे इस मौसम में त्वचा में खुजली होने लगती है। इससे बचाव के लिए साफ़ कपड़ों तथा ज्यादा समय तक गीले कपड़ों को पहनने से बचे।