रक्षा बंधन का त्योहार वैसे तो भाई बहन के लिए बेहद खास होता है और इस दिन सबसे अलग और खास दिखने की चाह हम सभी की होती है। तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते है। यहां हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए है, जिनकी मदद से आप सबसे अलग ही नहीं सबसे खूबसूरत भी दिखेगी।
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन और इस दिन का पूरी साल बेसब्री से इंतजार करते है। इस बार 22 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा और इस दिन अगर आप थोड़े से बदलाव लाकर अपनी राखी को खास बनाना चाहती है तो ये कुछ टिप्स आपको मदद करेंगे।
पारंपरिक परिधान
अगर आप ट्रेडिशनल कुछ पहनना चाहती है तो आप प्लेन सूट के कंट्रास्ट में बंधनी दुपट्टा पहने या लहंगे का दुपट्टा भी आप सिंपल बॉर्डर के सूट के साथ पहन सकती है। इसके साथ ही आप ज्वैलरी में बड़ी झुमकी, क्लासिक वॉच के पार्टी क्लच भी ले सकती है।
सावन का महीना है तो कुछ कलरफुल पहने जैसे डल गोल्डन, डार्क मैरून, रॉयल ब्लू, पीच या फ्यूसिया पिंक, लाइट कॉपर, ब्रॉन्ज जैसे ब्राइट रंगों को चुनें। ये रंग आपको और ज्यादा गॉर्जियस लुक देगे।
इंडो वेस्टर्न
अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक चाहती है तो एथिनिक वियर में आप लंबा कुर्ता पहन सकती हैं। या फिर आप क्रॉप टॉप के साथ एथिनिक स्कर्ट पहने। आप ब्लिंग टॉप के साथ एथिनिक सिल्क स्कर्ट भी ट्राई कर सकती है, दुप्पटा डालना चाहे तो डाल सकती है। इंडो वेस्टर्न लुक के लिए बड़े बड़े झुमके और सिल्वर नेक पीस खूबसूरत लगेगा।
इस बार आप प्लाजो पैंट्स भी पहन सकती है ये भी फैशन ट्रेंड में है और काफी शानदार लुक भी देते है। इसे आप खूबसूरत क्रॉप टॉप के साथ ले सकते है। इसको आप इंडो वेस्टर्न लुक देना चाहे तो लॉन्ग जैकेट भी पहन सकती है।
कॉटन चिकन सूट
मार्केट में इस राखी पर रेशमी कढ़ाई के सूट भी काफी ट्रेंड में है। आप चाहे तो हल्के रंग के इन कॉटन के चिकन की कढ़ाई के ये सूट पहन सकती है जिसके साथ सिल्वर कलर की ज्वैलरी पहने जो आपको अलग ही लुक देगी।
अगर आप इस राखी शॉपिंग नहीं कर पाई है तो परेशान ना हो। तो आपकी अलमारी में पार्टी वियर कोई ड्रेसेज होगी तो आप उन्हें भी मिक्स एंड मैच कर सकती है, हेवी स्कर्ट के साथ प्लेन क्रॉप टॉप पहने और नेक पीस को आपको बहुत अच्छा लुक देगा। या फिर आप सिंपल गाउन को चौकोर नेक पीस के साथ पहने ये भी बिलकुल नया और ट्रेंडिंग लुक देगा।
ट्विनिंग ड्रेसेज
इस राखी पर आप अपने भाई के साथ ट्विनिंग भी कर सकती है, इस तरह की ड्रेसेज भी मार्केट उपलब्ध हैं। जिसमें आप दोनों सबसे अलग दिखेंगे। इसमें आप अपने भाई की शर्ट की मैचिंग का सूट पहन सकती है जो आप दोनो को स्पेशल लुक देगा।