आंख शरीर का सबसे नाजुक अंग माना जाता है। इसकी सुरक्षा बहुत जरुरी है। गर्मी के दिनों में आंखों में अकसर परेशानियां दिखाई देती है। इसी गर्मी के कारण आंखों में भी इंफेक्शन भी हो जाती है। हालाकि कुछ मामलों में आंखें जल्दी सही हो जाती है तो वहीं कुछ भी बहुत दिनों तक परेशानियां झेलनी पड़ती है। इस स्थिति में तुरंत इलाज कराने की आवश्यकता है।
बढ़ते हुए तापमान के कारण आंखों में इंफेक्शन के कारण आंखों का सफेद हिस्सा लाल होने लगता है जो बड़ी बिमारी का काऱण बन सकता है।
तेज धूप के कारण होती है समस्याएं
डॉक्टर बताते हैं कि गर्मियों के मौसम में रेड आई के मामले काफी बढ़ जाते हैं. सूरज की रोशनी के अधिक एक्सपोजर की वजह से ऐसा होता है. इसके अलावा किसी एलर्जी, प्रदूषण और कंजक्टिवाइटिस के कारण भी ये परेशानी हो जाती है. कई लोगों को किसी इंफेक्शन के कारण भी ये हो जाता है. ये इंफेक्शन एक साथ दोनों आंखों में भी हो सकता है. इसमें आंखें लाल हो जाती है. इससे जलन, खुजली, चुभन और आंखों से पानी आने की समस्या होने लगती है।
बचाव के लिए ये कार्य
आंखों को धूल-मिट्टी और तेज धूप से बचाएं।
हो सके तो बाहर जाते समय चेहरे को कवर करें।
बाहर जाते समय चश्मा लगाएं।
कांटेक्ट लेंसों का प्रयोग न करें।
आंखों में डॉक्टर की सलाह के हिसाब से कोई आई ड्रॉप डालते रहें।
108