भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट के बाद दोनों धातुओं की कीमतों में सुधार शुरू हो गया है। कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। इस दौरान 22 कैरेट सोना 64 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 52,204 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 24 कैरेट सोना 130 रुपये बढ़कर 56950 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
वहीं चांदी की कीमत 1230 रुपये बढ़कर 68,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां सोना 56,898 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. तो चांदी की कीमत 68,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
महानगरों में ये है सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 52,021 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 56,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं दिल्ली में चांदी की कीमत 68,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं, मुंबई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 52,113 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है, जबकि यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 56,850 रुपये है. वहीं मुंबई में चांदी 68,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.