दुनिया मानती है कि ब्रेकअप जिंदगी का एक बुरा समय है जिससे लगभग अस्सी फीसदी लोगों को गुजरना होता है। इसका सामना करने वालों को इससे उबरने में महीनों या साल लग जाते हैं। प्यार में तकरार होना जरूरी है पर चीजें बिगड़ जाए और बात अलग होने तक पहुंचे तो इससे बुरा लाइफ में कुछ नहीं हो सकता है। ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने के लिए तरीकों की भरमार है पर क्या आप जानते हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक फैशन भी हमें मूव ऑन यानी आगे बढ़ने में मदद करता है
डेली मेल की एक खबर में स्टाइलिस्ट स्टेफेनिया बार्टोलोमियो ने फैशन टिप्स के जरिए बताया है कि किस तरह आप ब्रेकअप के फेस से बाहर निकल सकते हैं। आइए जानते हैं….
पहला रूल: ‘कलर्स का रोल’
एक्सपर्ट स्टेफेनिया कहती हैं कि कलर्स स्पेशली ब्राइट शेड्स येलो, ऑरेंज, पिंक, ग्रीन और ब्लू ब्रेन में पॉजिटिव न्यूरोलॉजिकल को ट्रिग करते हैं. इनसे हैप्पीनेस या दूसरी पॉजिटिव फीलिंग आती हैं. ब्रेकअप से लाइफ में नेगेटिविटी क्रिएट हो जाती है और इसे दूर करके हैप्पीनेस चाहते हैं तो ब्राइट शेड्स को पहनना शुरू करें.
दूसरा रूल: ‘कम्फर्ट भी है जरूरी’
किसी दूसरे से अलग होने के बाद आपको डिस्कम्फर्ट फील होने लगता है और इसका नींद न आना या फिर भूख न लगना को फेस करना पड़ता है. एक्सपर्ट कहती हैं कि आपको इस दौरान ऐसी आउटफिट नहीं पहननी चाहिए जो टाइट न हो, क्योंकि बिगड़ा हुआ रूटीन स्ट्रेस या डिप्रेशन का मरीज बना सकता है. रिलेशनशिप के खत्म होने के दौरान ज्यादातर अकेले में या घर में समय बिताना पसंद करते हैं. ऐसे में कपड़ों का कम्फर्टेबल होना जरूरी है.
तीसरा रूल: ‘खुद के लिए खरीदारी’
स्टेनेफिया की रिपोर्ट कहती हैं कि लड़कियों को या आजकल के लड़कों को शॉपिंग बहुत पसंद है और ब्रेकअप के बाद नई-नई चीजों से वॉर्डरोब को अपडेट करना एक थेरेपी की तरह काम करता है। नए कपड़े और डिजाइन शूज जैसी फैशन थिंग्स मन में खुशी लाती हैं।
चौथा रूल: काम में जाने से पहले अच्छे कपड़े पहने
एक्सपर्ट की रिपोर्ट कहती है कि ऑफिस जाने से पहले फैशन सेंस को एक्सप्लोर करें और अच्छा नजर आने पर मन में पॉजिटिव फीलिंग आती है। इस फैशन सेंस के जरिए आप खुद को बेहतर फील करा सकते हैं।