- बालों कलर करने से पहले कलर करने का कौन सा तरीका ठीक है यह जानना जरूरी हैं.
- हेयर ड्रायर के अधिक प्रयोग अधिक न करें अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
कलर किए हुए बालों की सही देखभाल न की गई तो बाल डैमेज हो सकते हैं। आज के इस लेख में आप ब्यटी एक्सपर्ट शाहनाज हुसैन के द्वारा बताएं गए कलर्ड हेयर की देखभाल के आसान तरीकों के बारे में जानेंगे।
अगर आप गलत तरीके से हेयर कलर करते हैं कलर करने का तरीका बदल कर बालों को ड्राई-डैमेज होने से बचा सकते है । हेयर कलर से आप अपने बालों की खुबसुरती बढ़ा सकते है और मिनटों में अपना लुक बदल सकते हैं, व्हाइट हेयर छिपा सकते हैं, लेकिन कलर किए हुए बालों की सही देखभाल करने की बहुत जरूरत है नहीं तो बाल डैमेज हो सकते हैं।
बालों को कलर करना आज फैशन बन गया है। क्योंकि यह आपको ग्लैमरस लुक देता है , हेयर कलर डाई बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई बार कलर उतर जाने पर लोग दोबारा बालों को कलर करवाना चाहता है। इस तरह बार-बार बालों को कलर करना नुकसान पहुंचाता है, जिससे बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं।
ब्लीच बालों को पहुंचाता है नुकसान
यदि काले बालों पर लाइट कलर किया जाता है तो इसके लिए ब्लीचिंग प्रक्रिया जरूरी है। काले रंग को हल्के रंग में ब्लीच किया जाता है और फिर चुने हुए रंग का उपयोग किया जाता है लेकिन इससे बालों को दोगुना नुकसान होता है।
बालों कलर करने से पहले कलर करने का कौन सा तरीका ठीक है यह जानना जरूरी हैं ।
चुनें सेफ तरीका
लोगों का बालों को कलर करवाना स्टाइल स्टेटमेंट बन गया हैं। कई बार जल्दी-जल्दी कलर करवाने से बालों के साथ स्किन को नुकसान होता हैं इसके इस्तेमाल से बाल ड्राई और स्कैल्प को भी रूखे हो जाते हैं। साथ ही बाल काफी ज्यादा झड़ने लगते हैं। बालों की आंतरिक परत में प्रवेश करने के लिए ये हेयर कलर बाहरी परत को उतार देते हैं। ऐसे में बाहरी परत या क्यूटिकल को नुकसान पहुंचने से बाल कमजोर हो जाते हैं और रूखे-बेजान नजर आते हैं।
सेमी परमानेंट हेयर कलर 4 से 6 शैंपू तक चलते हैं। ये बालों को परमानेंट हेयर कलर जितना नुकसान नहीं पहुँचाते। सफेद बालों को छुपाने के लिए, या बेजान बालों को स्टाइलिश कलर देने के लिए सेमी परमानेंट हेयर कलर बेहतर हैं।
टेंपरेरी हेयर कलर ट्राई करें
टेंपरेरी हेयर कलर ‘हेयर मस्कारा’ के रूप में भी उपलब्ध हैं। ये कुछ हद तक क्रेयॉन की तरह होते हैं, जिनका उपयोग बालों को स्ट्रीक्स में कलर करने के लिए किया जा सकता है। हेयर मस्कारा बालों को कलर करने का टेंपरेरी तरीका है। इन्हें इस्तेमाल करना और हटाना आसान होता है और इसका असर अगले शैम्पू तक रहता है।टेंपरेरी होने के कारण यह बालों को
कम नुकसान पहुचाते हैं।
नेचुरल हेयर कलर
नेचुरल हेयर कलर का उपयोग बालों के लिए काफी सेफ माना जाता है और यह मार्केट में भी काफी अच्छी रेंज उपलब्ध है, इनमें भी आपको अपनी पसंद के कलर शेड्स मिल जाएंगे। आप नेचुरल हेयर कलर लगाकर बालों को न्यू लुक देने के साथ-साथ अपने बालों को भी डैमेज होने से बचा सकते हैं।
बालों को गर्मियों की धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन के साथ हेयर क्रीम का प्रयोग करें इसके अलावा धूप निकलते वक्त बालो को स्कार्फ से कवर करके निकले ।दरअसल धूप के संपर्क में आने से बालों की नमी कम हो जाती है और बाल रूखे हो जाते हैं, इसके अलावा रंग हल्का हो सकता है। हर्बल शैम्पू का प्रयोग करें। शैम्पू करणे के बाद बालों को पानी से अच्छी तरह से धो लें।हेयर ड्रायर के अधिक प्रयोग अधिक न करें अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
अपने शरीर, त्वचा और बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी और ताजे फलों का रस पियें।
हॉट ऑयल थेरेपी लें
कलर्ड हेयर को रूखे होने से बचाने के लिए ‘हॉट ऑयल थेरेपी’ लें। इसके लिए एक भाग अरंडी के तेल को दो भाग नारियल के तेल के साथ मिलाएं। इसे गर्म करके बालों पर लगाएं। सिरों पर भी लगाना याद रखें। फिर एक तौलिये को गर्म पानी में डुबोकर पानी निचोड़ लें और गर्म तौलिये को पगड़ी की तरह सिर के चारों ओर लपेट लें। इसे 5 मिनट तक लगा रहने दें। गर्म तौलिये को लपेटने की प्रक्रिया को 3 या 4 बार दोहराएं। इससे बालों और स्कैल्प को तेल को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद मिलती है।जब आप तेल लगाएं तो जोर से मालिश करने और रगड़ने से बचें स्कैल्प पर उंगलियों को गोलाई में घुमाते हुए तेल लगाएं। यह रोम छिद्रों में रक्त संचार को बढ़ाता है। रात भर तेल लगाकर रखें और अगले दिन बाल धो लें।
हेयर स्पा ट्राई करें
आप हेयर स्पा ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं। इसमें तेल मालिश, बालों को भाप देना, हेयर पैक लगाना आदि शामिल है। यह बालों को ड्राई और डैमेज होने से बचाता है और बालों की चमक बढ़ाता है।