62
- महिलाओं के स्तन में परिवर्तन होना आम बात हैं। लेकिन कई बार यह परिवर्तन कैंसर का रूप भी ले सकती है ।
आज के इस लेख में हम आपको स्तन कैंसर के बारे में बताने जा रहे है । स्तन कैंसर महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है । यह पुरूषों को भी हो सकता है लेकिन पुरूषों में इसकी सम्भावना महिलाओं की अपेक्षा कम होती है । महिलाओं के स्तन में परिवर्तन होना आम बात हैं।लेकिन कई बार यह परिवर्तन कैंसर का रूप भी ले सकती है । इसलिए महिलाओं को इन परिवर्तनों के बारे में जागरूक होना चाहिए यदि महिलाएँ अपने स्तन परिवर्तनों से परिचित होंगीं तो वह किसी भी असामान्य परिवर्तन को ध्यान में रखकर, स्तन रोग के संकेत को महसूस कर सकती हैं।
क्या है स्तन कैंसर
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है।इसमें असामान्य कोशिकाएं जरुरत से ज्यादा बढ़ने लगती है और नियंत्रण से बाहर हो जाती है और यही कोशिकाएं ट्यूमर का रूप ले लेती हैं।यह गांठ के रूप में महसूस होती हैं जो एक्स-रे करवाने पर देखे जा सकते है। । स्तन कैंसर आमतौर पर दूध नलिकाओं औऱ दूध की आपूर्ति करने वाले मिल्क डक्ट या लोब्यूल्स की अंदरूनी परत से शुरू होती है ।यह आस-पास के लिम्फ नोड्स या अन्य अंगों (मेटास्टेसिस) में फैल सकता है। और यह घातक हो सकता है. आंकड़े बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर हर साल विश्व स्तर पर करीब 2.1 मिलियन महिलाओं को प्रभावित करता है।2020 में स्तन कैंसर के कारण दुनियाभर में 685,000 मौंते हुई थी ।
- अधिक उम्र – अधिक उम्र में शरीर की कोशिकाओं में अनुपयुक्त बदलाव होते है,जो कैंसर का कारण हो सकता हैं।
- अधिक वजन – ज्यादा वजन वाली महिलाओं में स्तन कैंसर के खतरे में वृद्धि आम महिलाओं के मुक़ाबले ज्यादा होती है। अधिक वजन से शरीर में हार्मोन के स्तर में असंतुलन होता है, जो स्तन कैंसर के होने की संभावना को बढ़ सकता है।
- जेनेटिक – स्तन कैंसर के मामलों में, परिवार में अधिकतर महिलाओं में स्तन कैंसर का इतिहास हो सकता है। इसके पीछे जेनेटिक कारण हो सकते हैं।
- नशीले पदार्थो का सेवन – अनहेल्दी लाइफस्टाइल औऱ नशीलें पदार्थो के सेवन से इसके खतरे में वृद्धि होती है।
स्तन कैंसर के लक्षण
स्तन कैंसर दर्दरहित होता इसलिए इसका पता जल्द नहीं चल पाता है लेकिन इसके कुछ संकेत हो सकते है जैसे स्तन में गांठ का होना निप्पल में खून जैसा पानी या डिस्चार्ज होना। निप्प्ल का बाहर की जगह स्तन के अंदर धस जाना निप्पल पर दाद या रैशेज होना स्तन के आकार में बदलाव इत्यादि स्तन कैंसर के लक्षण है
स्तन कैंसर का इलाज
स्तन कैंसर में आमतौर पर सर्जरी, होती है। एडवांस केस में कीमोथेरेपी रेडियोथैरेपी, टारगेटेड थैरेपी, एंडोक्राइन थैरेपी, इत्यादि से इलाज किए जाने साथ ही हार्मोनल इंजेक्शन भी दिए जाते है । मरीज की बीमारी की गंभीरता, स्टेज, उम्र , बायोलॉजिकल प्रोफाइल और मरीज के इलाज के सहन करने की क्षमता के आधार पर इलाज तय किया जाता है।
- (रिंकी कुमारी )