स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू होंगे डायबिटीज, हाइपरटेंशन क्लिनिक, टीबी अपग्रेट सेंटर
भोपाल। शुक्रवार को बीएमएचआरसी की निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य केंद्र टीला जमालपुरा, गिन्नौरी, सेंट्रल लाइबेरी और बाल विहार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ श्रीवास्तव ने स्वस्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधन और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और स्वास्थ्य केंद्रों में मिल रहे इलाज व दवाओं की उपलब्धता के बारे में फीडबैक लिया। डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि बीएमएचआरसी के अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में काफी अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। अत: यहां मरीजों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। जैसे टीला जमालपुरा यूनिट में हाइपरटेंशन और कार्डियक क्लीनिक, बाल विहार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में डायबिटीज क्लीनिक, इतवारा रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर जागरूकता केंद्र व गिन्नौरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में टीबी उन्मूलन केंद्र शुरू किया जाएगा। इन केंद्रों में भी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे योग, ध्यान आदि को बढ़ावा देने के लिए मरीजों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
BMHRC Director Dr. Manisha Srivastava inspected health centers