भारत में बीतें महीने जी 20 सम्मलेन का आयोजन किया गया था। जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में 9वें G-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P-20) की मेजबानी करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ में 9वें पी20 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
पी-20 का उद्देश्य वैश्विक शासन में संसदीय आयाम लाना और जागरूकता बढ़ाना है। यहां P का मतलब पार्लियामेंट (संसद) से है।जी-20 के बाद इस सम्मेलन को आयोजित किया जाता है, जिसमें G-20 में शामिल सभी देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी शामिल होते हैं। आमंत्रित देशों के पीठासीन भी इसमें हिस्सा लेते हैं। ये देश नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और अन्य प्रमुख समूहों के साथ काम करते हैं। इसका उद्देश्य दुनिया की वित्तीय स्थिरता बनाए रखना और विकास को बढ़ावा देना है।
आपको बता दें, भारत में होने वाले P-20 शिखर सम्मेलन की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम- एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के लिए संसद’ है। इस सम्मेलन में भारत की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हिस्सा लेंगे।