169
- सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्यों परेश ओह माय गॉड 2 में नहीं हैं।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘ओएमजी 2’ का टीजर वीडियो बीते मंगलवार को रिलीज आया। दर्शकों को फिल्म का टीजर बहुत पसंद आ रहा है। इसके साथ ही ये सवाल भी उठ रहा है कि ओएमजी में शानदार किरदार निभा चुके परेश रावल को उनके फैंस काफी याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्यों परेश ओह माय गॉड 2 में नहीं हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का शानदार टीजर 11 जुलाई को रिलीज हुआ। जिसको देखने पर पता चल रहा है कि परेश रावत का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं। ‘ओएमजी 2’ के आने के बाद एक इटरव्यू में परेश रावत ये सवाल किया गया कि आप ओएमजी में क्यों नहीं है। तो रावत ने जवाब में कहा- ‘मुझे कहानी अच्छी नहीं लगी और इसलिए मैं इस फिल्म से नहीं जुड़ा। मेरे लिए कोई भी सीक्वल बनाना, मुझे एक कैरेक्टर के नाते मजा नहीं आ रहा तो मैंने बोला मैं नहीं करूंगा।’ इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा था कि, मेरे लिए कोई और सीक्वल बनाना।
अक्षय कुमार महादेव के अवतार में दिखे
फिल्म के टीजर में आस्तिक और नास्तिक, भगवान और आस्था पर चर्चा की गई है। पूरे टीजर के दौरान ‘हर हर महादेव’ और ‘जय महाकाल’ जैसे जयकारे गूंज रहे हैं। यह फिल्म इंसान की आस्था पर आधारित है कि कैसे वह संकट के वक्त में भगवान के पास खिंचा चला आता है और मदद की गुहार लगाता है। जहां ‘ओएमजी’ में नास्तिक कांजीलाल की कहानी बताई गई थी तो वहीं इस बार फिल्म में आस्तिक कांतीशरण मुद्गल की है। ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के साथ बॅालीबुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपठी भी नज़र आएंगे। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी दोनों को साथ देखकर लोग सोशल मीडिया पर खूब तारिफ कर रहे है।
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘ओएमजी 2’
ओएमजी देखने के बाद अक्षय कुमार के फैंस को ‘ओएमजी 2’ का बेसब्री से इंतजार था। ‘ओएमजी 2’ के टिजर आने के बाद फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार है। ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।