सुपरस्टार सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे के दोस्त हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान एक बार शिल्पा शेट्टी को डेट पर ले जाना चाहते थे। दरअसल सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान को शिल्पा शेट्टी से डिनर डेट के लिए पूछते हुए देखा जा सकता है।
सलमान खान का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल
एक पूराने वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि वो एक बार शिल्पा शेट्टी को डिनर के लिए ले जाना चाहते थे। लेकिन जब वह शिल्पा को घर पर उसे लेने पहुंचे। तब उनके एक व्यक्ति लूंगी पहने घर की बालकनी में बैठा था, वह कोई औऱ नही पिता सुरेंद्र शेट्टी थे।
शिल्पा शेट्टी के पिता से डरे सलमान
वीडियों में सलमान खान ने बताया कि वो वास्तव में डर गए और उन्हें हेलो कहते हुए कहा, ‘हेलो सर.. हाउ आर यू।’ इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं।’ डेट की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि सलमान उनकी बेटी को 12:00 बजे तक वापस लेकर आए। जबकि, रात के 11:30 बज चुके थे।
सुरेंद्र शेट्टी के निधन से भावुक हुए सलमान
दोनों बात करने लगे तब शिल्पा शेट्टी 15 मिनट बाद उठकर चली गई। सलमान खान शिल्पा शेट्टी के पिता के साथ सुबह 5:30 बजे तक बैठकर शराब पीते हुए बात करते रहें। आपको बता दें कि सुरेंद्र शेट्टी का 2016 में जब निधन हुआ तब सलमान उनके घर पहुंचे और जिस बार के पास में बैठकर शराब पी रहे थे, उसे देख कर रोने लगे। यह बात शिल्पा शेट्टी ने खुद बताई।