विकी कौशल और सारा अली खान की चुलबुली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी है। फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। यह 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स जैसे सुपरहिट फिल्मों के मौजूद होने के बावजूद भी फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होती दिख रही है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की और दूसरे दिन इसका कलेक्शन कितना हो सकता है।
विकी कौशल और सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म कल थियेटर्स में दस्तक दे चुकी है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। आइए जानते हैं फिल्म कैसा बिजनेस कर रही है। Sacnilk इंडस्ट्री ट्रैकर ने जरा हटके जरा बचके का क्लेक्शन डेटा जारी किया है। फिल्म ने 2 जून यानि कि रिलीज के पहले दिन 5.49 करोड़ का करोबार किया। जो कि एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। अब इसके दूसरे दिन के कलेक्शन के रुझान भी यहां सामने आ रहे हैं।
जरा हटके जरा बचके का दूसरे दिन का कलेक्शन भी अच्छा रह सकता है। फिल्म के लिए अनुमान लगाया गया है कि दूसरे दिन यह 6.50 करोड़ रुपये कमा सकती है। और दो दिनों का इसका कलेक्शन 11.99 करोड़ रूपये पर जा सकता है। चूंकि आज शनिवार है और वीकेंड का दूसरा दिन है, इसलिए आज इस फिल्म को देखने दर्शक अधिक संख्या में पहुंच सकते हैं। रविवार को फिल्म की कमाई का ग्राफ और ज्यादा बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म का प्रचार करने के मामले में भी एक्टर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उसका असर भी इसके कलेक्शन में नजर आ रहा है। विक्की कौशल और सारा अली खान के अलावा इसमें ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है।