285
- तारा सिंह का बेटा जीते पाकिस्तान के कब्जे में होता है।
- सनी देओल और अमीषा पटेल की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ ही उनके बेटे का रोल कर रहे उत्कर्ष शर्मा भी प्यार में पड़े नजर आएंगे।
बॅालीवु़ड के मशहूर कलाकार सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर 26 जुलाई यानी बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार हो रहा है। वही, फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो काफी दिलचस्प है क्योंकि इसमें अमीषा पटेल अपने को-एक्टर सनी देओल के ऊपर जमकर प्यार लुटा रही हैं। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं इस वीडियो में क्या खास है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा है। जहां सनी देओल ने येलो कुर्ते के साथ सिर पर पग बांधी हुई थी तो वहीं अमीषा पिंक कलर के शरारे में बेहद ही खूबसूरत लगीं। इस वीडियो में खास बात ये रही कि अमीषा पटेल ने सनी देओल पर जमकर प्यार लुटाया है। अमीषा पटेल अपने को-स्टार सनी देओल के गाल पर हाथ लगाती हैं और फिर उनके गले लग जाती हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के 3.02 मिनट के ट्रेलर में सनी देओल यानी तारा सिंह का रौद्र रूप देखने को मिला है। तारा सिंह का बेटा जीते पाकिस्तान के कब्जे में होता है तो वह उसे बचाने के लिए पाकिस्तान में तबाही में मचा देता है। तारा सिंह के हमले से दुश्मनों दांत खट्टे हो जाते हैं। वहीं, फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ ही उनके बेटे का रोल कर रहे उत्कर्ष शर्मा भी प्यार में पड़े नजर आएंगे। इस फिल्म के गाने आपके एंटरटेनमेंट डोज को डबल करने वाले हैं।
11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2
गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसी दिन अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 भी रिलीज हो रही है सीकना यानी अमीषा से ट्वीट कर लोगों को बताया कि परेशान मत होइए ये मैं नहीं हूं, मौत तो हुई है पर मेरी नहीं। मैं नहीं बता सकती कि ये कौन है, पर मैं नहीं मरी हूं फिल्म में। इतना सुनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं कुछ फैंस ने उन्हें स्पायरल देने के लिए सुनाना भी शुरू कर दिया।