95
- 2400 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई ये फिल्म।
- भारत में 5 दिनों में इसने कुल मिलाकर 63.20 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ मात्र चार दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 12 जुलाई को टॉम क्रूज़ की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी निर्देशित इस हॉलीवुड फिल्म ने फिलहाल दुनिया भर में तहलका मचा रखा है। टॉम क्रूज स्टारर हॉलीवुड पॉप्युलर एक्शन स्पाई फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा डाला है। फिल्म ने पांचवें दिन यानी रविवार को जमकर कमाई की है। कमाई के ये आंकड़े अब तक हुई कमाई में सबसे अधिक हैं। करीब 2400 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी तेजी से आगे बढ़ती दिख रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने केवल 4 दिनों में शानदार वर्ल्डवाइड कमाई की है, जो 1000 करोड़ है। ये वर्ल्डवाइड आंकड़े केवल शनिवार तक के हैं यानी इस हजार करोड़ के आंकड़े में रविवार का आंकड़ा शामिल नहीं है। टॉम क्रूज की इस फिल्म ने रविवार यानी पांचवें दिन छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली है। ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ ने भारत में भी धुम मचा रखा हैं। बुधवार को रिलीज हुई टॉम क्रूज की इस फिल्म को 5 दिनों का लॉन्ग वीकेंड मिला और इन 5 दिनों में इसने कुल मिलाकर 63.20 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। आपको बता दें कि मिशन इम्पॉसिबल एक सफल अमेरिकन स्पाई सीरीज है। इस सीरीज के अब तक सात पार्ट आ चुके हैं और आठवां साल 2024 में रिलीज होगा।
टॉम क्रूज़ की फिल्म के सामने मुश्किलें 21जुलाई से शुरू होगी
टॉम क्रूज़ की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन फिल्म के लिए मुश्किलें अभी टली नहीं है। उसे सबसे बड़ा चैलेंज मिलेगा 21 जुलाई को। जब साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘ओपनहाइमर’ रिलीज़ होगी। उसके साथ ही वॉर्नर ब्रदर्स की फिल्म ‘बार्बी’ भी आ रही है। पहले ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ 14 जुलाई को खुलने वाली थी। लेकिन ‘ओपनहाइमर’ के चलते उसे दो दिन पहले रिलीज़ करना पड़ा। शुरुआत में खबरें आई थीं कि टॉम क्रूज़ ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और ‘ओपनहाइमर’ के क्लैश से खुश नहीं. उन्होंने इसे टालने के लिए स्टूडियो वालों से भी बात की. लेकिन ओरिजनल प्लान में कोई तब्दीली नहीं हो पाई। (किशन चौबे)