- टीना ने जयपुर के अस्पताल में बेटे को दिया जन्म
- महिलाओं ने दिया था बेटा होने का आशीर्वाद
- 5 जुलाई को टीना ने ली थी मैटरनिटी लीव
अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली,2015 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी मां बन गई है। टीना ने जयपुर के अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है। टीना और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे ने पिछले साल 22 अप्रैल को मराठी रीति रिवाज में शादी की थीं।
5 जुलाई को टीना ने ली थी मैटरनिटी लीव
माता-पिता बने इस दंपति को ढेरों बधाई संदेश मिल रहे है। प्रेगनेंसी की वजह से टीना ने नॉन फील्ड पोस्टिंग की मांग की थी । इसके बाद 5 जुलाई को टीना मैटरनिटी लीव पर चली गई थी। आईएएस अधिकारी टीना डाबी के लीव पर जाने के बाद जैसलमेर डीएम का पद रिक्त हो गया था। जिसके बाद आशीष गुप्ता को जैसलमेर का डीएम बनाया गया।
महिलाओं ने दिया था बेटा होने का आशीर्वाद
बीते दिनों पाक विस्थापितों को बसाने के बाद पाक विस्थापित महिलाओं को जब पता चला की टीना गर्भवती है तो उन्हेंने टीना को आशीर्वाद देते हुवे कहा कि जल्द ही उन्हे बेटा हो। तब टीना डाबी ने हंसते हुए उनसे कहा था कि बेटी भी होगी तो चलेगी।
- टीना की बहन रिया भी है आईएएस अधिकरी
आपको बता दे पहली शादी से तलाक हो जाने के बाद, टीना की प्रदीप गवांडे के साथ यह दूसरी शादी है। वही टीना की बहन रिया डाबी भी आईएएस अधिकारी हैं। जिन्होंने इसी साल आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार के साथ शादी की है।