Home » टीकू और शेरु प्राइम वीडियो पर 23 जून को होगी प्रीमियर, कंगना रणौत की मणिकर्णिका फिल्म्स है निर्माता

टीकू और शेरु प्राइम वीडियो पर 23 जून को होगी प्रीमियर, कंगना रणौत की मणिकर्णिका फिल्म्स है निर्माता

लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स में शामिल Prime Video ने कॉमेडी ड्रामा फिल्म, टीकू और शेरु के प्रीमियर की घोषणा की है। इस फिल्म के निर्देशक साईं कबीर श्रीवास्तव हैं। इसे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म में पहली बार नवाजुदीन सिद्दीकी और सोशल मीडिया पर अकसर दिखने वाली अवनीत कौर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह टीकू और शेरू की रोमांस और उत्साह से भरी कहानी है। इसका प्रीमियर 23 जून को होगा। टीकू और शेरू बॉलीवुड में सफल होने की चाहत रखने वाले दो किरदारों की मुश्किलों से भरी यात्रा को दिखाती है। कंगना ने इस फिल्म के बारे में बताया, “मेरे लिए टीकू वेड्स शेरू एक बहुत स्पेशल फिल्म है क्योंकि यह मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत पहला टाइटल है। यह पहली फिल्म है जिसमें मैंने प्रोड्यूसर के तौर पर कमान संभाली है और मुझे यह मजेदार लगा है। मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण लेकिन आगे बढ़ाने वाला एक्सपीरिएंस था।”

प्राइम वीडियो की भारत में ओरिजिनल्स की हेड, Aparna Purohit ने कहा, “कॉमेडी ड्रामा को देखना मजेदार होता है। ये आपको भावनाओं के साथ आगे ले जाते हैं। टीकू वेड्स शेरू के किरदारों को सोच समझकर तैयार किया गया है। ये दर्शकों को बहुत पसंद आएंगे। इसके साथ ही इन किरदारों के सफलता पाने की कोशिश से जुड़ी कहानी बांधे रखती है। हम सपनों, जोश और बदलाव को दर्शाने वाले इस जिंदादिल कॉमेडी ड्रामा के लिए कंगना रणौत की मणिकर्णिका फिल्म्स के साथ जुड़कर बहुत खुश हैं। इसमें अवनीत और नवाज ने टीकू और शेरू के किरदारों को मजेदार तरीके से निभाया है। हमें विश्वास है कि यह मूवी देश के साथ ही विदेश में दर्शकों को पसंद आएगी।”

इसे डायरेक्ट करने वाले Sai Kabir Srivastva का कहना था, “मैं और मेरी टीम प्राइम वीडियो के साथ पार्टनरशिप कर खुश हैं। इससे हमारी फिल्म दुनिया भर में दर्शकों तक पहुंच सकेगी। इसमें फिल्मों में शुरुआत कर रही अवनीत कौर और नवाजुदीन सिद्दीकी शामिल हैं। मुझे उम्मीद है इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद करेंगे।” टीकू वेड्स शेरू प्राइम मेंबरशिप में नया एडिशन है। देश में प्राइम मेंबर्स 1,499 रुपये प्रति वर्ष की मेंबरशिप में कम कॉस्ट के साथ एंटरटेनमेंट की बड़ी रेंज का मजा ले सकते हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd