स्वदेश डेस्क ( विशाखा धारे ) – भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। 27 वर्षीय चानू ग्लास्गो में रजत और गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण अपने नाम करने में सफल रही थीं। चानू के स्वर्ण जीतने के बाद हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ उनके फैन बन गए हैं।

वहीं आपको बता दे कि ‘थॉर’ के नाम से मशहूर क्रिस ने चानू की तारीफ की है। क्रिस ने मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों में हथौड़े के इस्तेमाल किया था । यह हथौड़ा उनके फैंस और दर्शकों के बीच काफी मशहूर भी रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इन दिनों उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”अब समय आ गया है कि थॉर अपना हथौड़ा उन्हें दे दें।” उसने हैम्सवर्थ को भी टैग किया। थॉर ने इस पर रिप्लाई देते हुए भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने लिखा, ”वह इसकी हकदार हैं। बधाई, साइखोम, आप महान हैं।’