स्वदेश डेस्क (वंदना नायक ) – एक्ट्रेस सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सारा एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आ रही हैं। यह फिल्म कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित हैं। बता दें कि यस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।’ऐ वतन मेरे वतन’ के टीजर में सारा अली खान सफेद रंग की साड़ी में एक रेडियो को सेट करती दिखाई दे रही हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘गुमनाम हीरोज के लिए एक श्रद्धांजलि, भारत की आजादी के संघर्ष के लिए एक श्रद्धांजलि। एक ऐसी कहानी बताने के लिए बहुत एक्साइटेड और सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिसे हम वास्तव में मानते हैं कि वो सुनने लायक है।

बता दें कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के टीजर में सारा अली खान को आजादी से पहले के रेट्रो लुक में दिखाया गया है। सफेद रंग की साड़ी में सारा एक रेडियो को सेट करती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वह कहती हैं, अंग्रेजों को लगता है कि उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का सिर कुचल दिया है, लेकिन आजाद आवाज कैद नहीं होती। यह है हिंदुस्तान की आवाज, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में। इतनी ही दरवाजे पर दस्तक होती है, जिसे देख वह हैरान रह जाती हैं। फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में सारा का अनदेखा रूप अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल रहा हैं।
Post Views:
92