Home » OTT  पर रिलीज हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे शाहिद और कृति की जोड़ी

OTT  पर रिलीज हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे शाहिद और कृति की जोड़ी

OTT Release: शाहिद कपूर-कृति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। फिल्म की डिजीटल रिलीज को लेकर शुक्रवार को एलान किया गया।

अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन कि रोबोटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और आज यानी 5 अप्रैल को फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई। बता दें शाहिद की कृति सेनन के साथ यह पहली फिल्म है।

किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म ने शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दिया है। फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गई।

बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म का बिजनेस

आपको बता दें, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में अपना कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई थी। फिल्म 100 करोङ का आंकड़ा पार करने से भी वंचित रही थी। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।

By Anupam Tiwari

bollywood latest newsOTT ReleaseShahid Kapoor and Kriti Senon new movieTeri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd