स्वदेश डेस्क (वंदना नायक ) – बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया है। बीते साल 22 नवंबर को अजय देवगन की ‘भोला’ का पहला टीजर रिलीज किया गया था। सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी अजय जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के टीजर से ये तो साफ है कि ये फिल्म एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी। बता दें कि अजय ने इस फिल्म में एक्टर के अलावा बतौर डायरेक्टर भी काम किया है।
फिल्म ‘भोला’ के टीजर की शुरुआत सरस्वती नाम के एक अनाथालय से होती है । जहां एक छोटी बच्ची पर फोकस किया जाता है। अनाथ आश्रम की केयरटेकर बच्ची को बताती हैं कि उससे कोई मिलने आने वाला है, जिसे सुन वह कंफ्यूज हो जाती है कि आखिर उससे कौन मिलने आने वाला है क्योंकि उसका तो कोई है नहीं। इसके बाद टीजर में जेल का सीन दिखाया जाता है। और इसके बाद जेल में मौजूद अजय देवगन को दिखाया जाता है, जो श्रीमदभगवत गीता पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। अजय देवगन) ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘कौन है वो …जिसको पता है, वो खुद लापता है!’ !’’भोला’ फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड हैं। ‘भोला’ 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।