द केरला स्टोरी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने 18 दिनों में दुनिया भर में जबरदस्त कमाई की है इसके साथ ही 550 फीसदी के फायदे के साथ लगभग 250 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
धीरेन्द्र शास्त्री ने कही ये बड़ी बात
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि केरला स्टोरी में जो दिखाया गया वह सत्य है।सत्य घटना पर आधारित स्टोरी है। यह देश की वर्तमान परिस्थिति है और हम सब हिंदू सोए हुए हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं और मुझे कहते हैं कि आप भड़काऊ बयान देते हैं। हमारी बातें भड़काऊ नहीं हैं बल्कि हिंदुओं को जगाने के लिए हैं। जो हुआ है, वहीं इस फिल्म में दिखाया गया है।
फिल्म ने पार किया 200 करोड़ का आकड़ा
धर्मातरण पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी ने 18 दिनों में भारत में 204.97 करोड़ की कमाई कर ली है। 15वें दिन फिल्म ने लगभग 6 करोड़ की कमाई की। वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स ने 18 दिनों में 230.22 करोड़ की कमाई की थी।
साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी
साल 2023 में 4 हिन्दीं की बड़ी फिल्में अभी तक आई हैं। शाहरुख खान की पठान ने 500 करोड़ पार किया तो दूसरे नबंर में द केरला स्टोरी 204.97 करोड़ और तीसरी में रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार ने 147.28 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। वहीं सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 109.29 करोड़ रुपए के साथ चौथे नंबर पर है।
44