सनी देओल की बहुप्रतिक्षित फिल्म गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया में आते ही फिल्मी टीजर ने धूम मचा रखी है। महज 4 घंटे के समय में फिल्म के टीजर को 29 लाख लोगों ने देखा है। इस 1 मिनट 9 सेकंड के टीजर को देखकर लगता फिल्म गदर के पहले भाग जैसे धमाल मचाएगी।
क्या है टीजर में
टीजर की शुरुआत में सुनाई देता है कि दामाद है वो पाकिस्तान का उसे नारियल दो टीका लगाओ नही तो वो दहेज में लाहौर ले जाएगा। दूसरी ओर एक जलसा पाकिस्तान की तरफ आता दिखाई देता है जो कहते हुए है कि अगला जुम्मा लाहौर में। फिर दिखाई देते हैं सनी देओल यानी तारा सिंह और होता है एक्शन।
टीजर से पता चलता है कि गदर 2 में भी जबरदस्त एक्शन दिखाई देगा। हालांकि फिल्म की बाकी स्टारकास्ट की झलक नहीं दिखाई दी है। मुमकिन है कि आने वाले टीजर्स और ट्रेलर में कहानी और बाकी कलाकारों का खुलासा हो।
गदर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने हाल में 9 जून को साल 2001 वाली गदर को रिलीज किया है। फिल्म को 4K रेजॉलूशन और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। फिल्म को दिल्ली, मुंबई, जयपुर जैसे बड़े शहरों में दिखाया जा रहा है।
11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं। ये गदर के पहले पार्ट के डायरेक्टर भी थे। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे। गदर में अमरीश पूरी भी लीड रोल में थे और ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी।